द फॉलोअप डेस्क
बिहार के सीएम नीतीश कुमार अचानक दिल्ली दौरे पर गए हैं। उनके दिल्ली जाने के बाद से ही बिहार में राजनीतिक हलचल तेज हो गई है। ऐसा इसलिए क्योंकि नीतीश कुमार का दिल्ली दौरा भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा की पटना में हुई बड़ी मीटिंग के ठीक अगले दिन हुआ है। नीतीश के जाने से राजनीतिक गलियारे में अलग-अलग कयास लगाए जा रहे हैं।
जानकारी मिली है कि सीएम नीतीश कुमार व्यक्तिगत काम से दिल्ली गए हैं। हालांकि अभी इसकी पुष्टि नहीं हुई है। अपने दिल्ली दौरे के दौरान नीतीश किन से मुलाकात करेंगे, ये भी चर्चा का विषय है। हालांकि, सूत्रों की माने तो, नीतीश कुमार दिल्ली में कुछ नेताओं से मुलाकात कर सकते हैं। सभी की नजर दिल्ली में नीतीश कुमार की गतिविधि पर टिकी हुई हैं।
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का कारकेड रविवार की सुबह सीएम हाउस से पटना एयरपोर्ट की ओर बिना किसी पूर्व सूचना के रवाना हुआ। जिसके बाद पता चला कि सीएम दिल्ली जा रहे हैं। वहीं, शनिवार को पटना पहुंचे जेपी नड्डा से उनकी मुलाकात नहीं हो पाई थी। नड्डा का यह कार्यक्रम पहले से तय था, जिसमें पार्टी के नेता और कार्यकर्ताओं के साथ उनकी लंबी बैठक हुई।